यदि आप भी केला की खेती करते हो और Banana export करते हो तो यह खबर आपके के लिए बहुत काम की साबित हो सकती है और इस तकनीकी का उपयोग करके आप केला की खेती से और अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते है
सामान्यत : किसानों को केला उत्पादन के बाद मंडी में समय से बेचने की समस्या रहती है यदि माल समय पर नहीं बिकता है तो केला ख़राब होना शुरु हो जाता है मजबूरन किसान को अपने उत्पाद औने पौने रेट में बेचना पड़ता है
भारत सरकार के संसथान ICAR-Central Institute of Sub tropical Horticultue, Lucknow ने हाल ही में अपने द्वारा विकसित की गयी तकनीकी WET WASH का उपयोग करके grand Naine banana का यूरोप तक निर्यात किया है
Wet Wash तकनीकी के द्वारा बागवानी उत्पादों जैसे केला, आम, अमरुद को लम्बे समय तक ख़राब होने से बचाया जा सकता है
APEDA के सहयोग से संसथान ने 10 नवम्बर 2023 को भारत से नेने केला का शिपमेंट किया था जो की रोत्रदम पोर्ट पर 5 दिसम्बर को इंडियन एम्बेसी के सचिव की उपस्थिति में खोला गया तथा उसकी गुणवत्ता की जाँच की गयी जो की मानको पर खरी उतरी
Follow the link to x post: https://x.com/icarindia/status/1739904165781156157?s=20
इस प्रकार यदि आप भी संसथान से इस तकनीकी को लेकर अपना उत्पाद यूरोप या किसी अन्य देश में निर्यात करना चाहते हो तो निचे दिए गए एड्रेस पर संपर्क कर सकते हो
संसथान का पूरा पता ताकि आप banana export से सम्बंधित और जानकारी ले सकते हो
Central Institute for Subtropical Horticulture, Lucknow (UP), India; Email: cish@icar.gov.in Mob: 6306965633
website: https://cish.icar.gov.in/abi_n.php